RAJESH ZADE PATIL / राजेश झाड़े पाटील


राजेश झाड़े पाटील 

कुशल उद्यमी, मृदुभाषी,रचनात्मक कार्यकुशलता से समृद्ध राजेश झाड़े पाटिल (किराड़) कुशल इंटरप्रेन्योरऔर,समाज के हर वर्ग के लिए प्रतिबद्ध समाजसेवी है वे अनेक संगठनो ,सामाजिक संस्थाओं से भी सम्बद्ध है मूक असहाय पशु सेवा,शहरी युवाओं,ग्रामीण कृषको से जुड़ी समस्याएं,महिला सशक्तिकरण, गरीब,असहाय व्यक्तियो की विविध गतिविधियों के लिए सरकारी स्तर व निजी स्तर पर निराकरण हेतु सदैव तत्पर रहना उनकी कार्यशैली का हिस्सा है. 

नागपुर जिले की रामटेक तहसील के बोरी ग्राम के सम्पन कृषक स्व. गणपतरावजी झाड़े पाटील १९४७ में अपनी सम्पूर्ण सम्पति भाइयो को देकर नागपुर आये व अनाज का व्यापार प्रारम्भ किया .उनके दो पुत्रो भैयाजी व शंकरराव ने पिता के आदर्शो के अनुरूप लगन और मेहनत से व्यापार आगे बढ़ाया. अपने स्वच्छ व्यवहार,दूरदृष्टि कुशल कार्यपद्धति से देखते ही देखते शंकरराव गणपतराव पाटील एंड कंपनी नागपुर ही नहीं संपूर्ण महाराष्ट्र का ख्यातनाम व्यापारिक संस्थान हो गया . "राईस किंग " के रूप में फर्म ने अपनी छबि स्थापित की .स्व.भैयाजी झाड़े पाटील ने अपने अनुज शंकरराव के जेष्ठ पुत्र राजेश को अपना दत्तक पुत्र बनाया तीसरी पीढ़ी में राजेशजी के नेतृत्व में महेश झाड़े ,गोपाल झाड़े के साथ उन्होंने विरासत को और भी आगे बढ़ाया शंकरराव गणपतराव पाटिल एंड कंपनी आज राइस एक्सपोर्ट ,रियल एस्टेट ,मेटल इंडस्ट्रीज ,एल्युमीनियम यूटेंसिल्स इंडस्ट्रीज, सर्विस सेक्टर इत्यादि बहुआयामी क्षेत्रों में अग्रणी कंपनी है. SGP ग्रुप आज अनेक क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

राजेश की प्रारंभिक शिक्षा दिक्षा शुक्रवारी स्थित शिशु विहार से शुरू हुई. उन्होंने हिंदू ज्ञानपीठ स्कूल से कक्षा पांचवी तक, न्यू इंग्लिश हाईस्कूल से कक्षा दसवीं तक व इसके पश्चात वी.एम.वी महाविद्यालय से बी.कॉम की डिग्री ली. बचपन से ही नेतृत्व क्षमता के धनी राजेशजी स्कूल व कॉलेज में अनेक बार CR एवं  UR.रहे .राजेश के मन में व्यापार के साथ समाज के लिए कुछ करने की इच्छा सदैव ही बनी रही. उनका विवाह नागपुर के धाकड़ परिवार की कन्या सविता से हुआ .उन्होंने वक्त के साथ व्यापार तो बढ़ाया ही साथ ही जनसेवा का दायरा भी बढ़ाते गए . किराड़ समाज के महाराष्ट्र अध्यक्ष के साथ ही राजेश झाड़े जे. के कॉन्वेंट स्कूल , क्वेटा कॉलोनी के भी अध्यक्ष है. पिछले २० वर्षो से भैयाजी फाउंडेशन के तहत वे अनेक सेवा कार्य कर रहे है . वे थाईलैंड , मलेशिया, सिंगापुर, अमेरिका व यूरोपीय देशों सहित १५ देशों की यात्रा कर चुके राजेश झाड़े राजनैतिक क्षेत्र में भी अच्छी पकड़ रखते है.निराश्रित कन्याओ का विवाह ,अनाज वितरण ,अनाज बाजार के अनेक आंदोलनों में सक्रिय हिस्सेदारी ,धार्मिक आयोजनों में मुख्य भूमिका,विशाल जनसंपर्क इत्यादि कार्य उनके दैनिक जीवन का हिस्सा है . महाराष्ट्र किराड़ समाज के अध्यक्ष राजेश झाड़े अपने द्वारा किये गए कुछ महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख करते हुए बताते हैं की वे किराड़ समाज से ताल्लुक रखते हैं , अंतः समाज के लिए काम करना उनका शुरू से जूनून रहा. आज महाराष्ट्र में किराड़ समाज के करीब साढ़े चार लाख, समाज बांधव है. पिछले चार वर्षों से वे महाराष्ट्र किराड़ समाज के अध्यक्ष है और यह पद काफी जवाबदारी वाला पद है. अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान उन्होंने सामूहिक विवाह, परिचय सम्मलेन के अनेक आयोजन राज्य के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए,राजेशजी ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य के जाति आर्कषण के तहत विगत कई वर्षो से शैक्षणिक बच्चों को जातिगत आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा था ऐसे में महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस व विधायक कृष्णाजी खोपड़े के प्रयासों से व उनकी खुद की कोशिश कामयाब साबित हुई वर्ष २०१९ में किराड़ समाज को एन. टी वर्ग में आरक्षण घोषित किया गया.अब इससे समाज के हजारो बच्चों को शिक्षा के साथ ही रोजगार के अवसर का लाभ सदैव मिलेगा.इस वक्त किराड़ समाज की एक वेबसाइट का भी काम अंतिम चरण में है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह किराड़ समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष है.और राजेश झाड़े महाराष्ट्र राज्य के प्रदेश अध्यक्ष भी बनाये गए है. 
आदर्श जीव दया केंद्र

राजेश झाड़े ने कुछ जीव प्रेमी साथियो के साथ "आदर्श जीव दया केंद्र" की स्थापना की यह केंद्र उनकी ही भूमि पर लकड़गंज में क्रियाशील है जहा घायल अवस्था में मिले पशुओ को इस शेल्टर हाउस में लाकर उसका योग्य उपचार किया जाता है व उसके बाद स्वस्थ होने पर उन्हें योग्य स्थान पर छोड़ दिया जाता है.पशु के लिए वाहन, क्रेन (घायल पशु को उठाने हेतू ), डॉक्टर आदि की व्यवस्था है. इस सेवा का नागरिक लाभ उठा सके, अतः हेल्पलाइन नंबर ७७५ ७०० ९७७१ शुरू किया गया है. विशेष बात यह है की यह सेवा बिना कोई सरकारी मदद लिए शुरू है और इसमें सेवा देने वालों में कोई भी पदाधिकारी नहीं है व सभी लोग निःशुल्क अपनी सेवाएं देते हैं. विगत पांच सालों से यह सेवाकार्य शुरू है. हर वर्ष १५०-२०० पशुओं को सुरक्षा और उपचार के तहत एक जीवन शैली से पुनः जोड़ा जाता है इस कार्य में अब बड़ी संख्या में सेवाभावी जुड़ रहे है.  

पिरामिड ध्यान योग केंद्र  
आध्यात्मिक रुचि रखने वाले राजेश झाड़े ने दस वर्षों पूर्व आंध्र प्रदेश के श्री पत्री महाराज के मार्गदर्शन में विधिवत रूप से पिरामिड ध्यान योग केंद्र की स्थापना अपने भवन में की थी. जहा वर्षो तक  लोगो को निःशुल्क ध्यान योग की शिक्षा दी जाती रही इस केंद्र के माध्यम से मानव की कॉस्मिक एनर्जी बढ़ाने का कार्य किया जाता है. इस समय यह सेंटर वर्धमान नगर में शुरू है, जहा हजारो साधकों ने योग की शिक्षा पाई है और यह सिलसिला अब भी जारी है. 

राजनैतिक सक्रियता

छापरु नगर चौक पर स्थित 'झाड़े भवन' के योग व संयोग का जिक्र करते हुए राजेश बताते है कि इस भवन में पूर्व सांसद अविनाश पांडे, वर्तमान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ,विधायक कृष्ण खोपड़े ,नरेश गावंडे तत्कालीन महापौर के चुनावों के वक्त जनसम्पर्क कार्यालय खोले गए और संयोग ऐसा रहा है कि ये सभी नेता उस वक्त भारी मतों से विजयी भी हुए. विधानसभा ,जिला पंचायत व ग्राम पंचायत चुनाव में समाज बंधुओ कि हिस्सेदारी के लिए वे सक्रिय भूमिका निभाते हैं .   

सामाजिक समरसता के प्रति उत्कृष्ट उपक्रम 
राजेश झाड़े विगत कई वर्षो से समाज सेवा के क्षेत्र में निष्ठावान समाज सेवक के रूप में जाने जाते है समाज के हर छोटे बड़े उपक्रमों में सक्रिय सहभागिता से से सब को लाभान्वित करने में अग्रसर बने रहते है युवक युवती परिचय सम्मेलन, समाज सेवियो का सम्मान, युवाओ को उद्यमी प्रशिक्षण, व्यक्तित्व निर्माण चेतना शिबिर, महिला सशक्तिकरण शिबिर, प्याऊ स्थापना, संगठन के माध्यम से कमजोर गरीब बच्चों  को पुस्तक बेग जूतों का वितरण दर वर्ष करना, प्रदेश महत्व कि समस्याओ पर शिबिरो का आयोजन इत्यादि इनके प्रमुख कार्य है. 

परिवार पिताश्री स्वर्गीय. भैयाजी गणपतजी झाड़े ,माताजी -स्वर्गीय चंद्रभागा झाड़े ,पुत्री -नेहा व पायल ,पुत्र-अमेय झाड़े , भाई -महेश शंकरराव झाड़े ,गोपाल शंकरराव झाड़े ,
जन्म तिथि 24/01/1968
जन्मस्थल नागपुर
जिला नागपुर
शहर नागपुर
शैक्षिक विस्तार B.COM
स्कूल शिशु विहार प्राथमिक शाला शुक्रवारी तालाब नागपुर , हिन्दू ज्ञानपीठ कान्वेंट नागपुर , नई इंग्लिश स्कूल महल नागपुर
कॉलेज V.M.V. कॉलेज नागपुर
बिज़नेस / प्रोफेशन उद्योगपति
विवाह तिथि 07 May 1987
श्रीमान / श्रीमती श्रीमती सविता झाड़े
युवाओं के लिए संदेश स्व हित के साथ पर हित की भावना सदैव रहनी चाहिए ,और यही हमको सफलता के नव शिखर पर ले जाती है
प्रेरणा स्त्रोत / आदर्श व्यक्ति स्वामी विवेकानंद
पुरस्कार / उपलब्धियां
  • अध्यक्ष- महाराष्ट्र किराड़ किरात समाज संघटन 
  • प्रदेश अध्यक्ष- अखिल भारतीय किराड़ समाज क्षत्रिय महासभा  
  • राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - अखिल भारतीय किराड़ किरात सेना महासंघ  
  • अध्यक्ष- भैयाजी फाउंडेशन
  • अध्यक्ष- जेके कान्वेंट स्कूल 
  • सदस्य - आदर्श जीव दया केंद्र लकड़गंज नागपुर 
  • सदस्य - ग्रैन मर्चेंट एसोसिएशन नागपुर
  • सदस्य - नाग विदर्भ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स
  • सदस्य - कलमना मार्केट व्यापारी संघ    
वर्ग उद्योग
Appreciation
WhatsApp Us