New Era Hospital / न्यू इरा हॉस्पिटल


न्यू इरा हॉस्पिटल

न्यूरो कार्डियक साइंसेज, ट्रामा में गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवा का प्रतीक बने "न्यूएरा हॉस्पिटल" ने अल्प समय में नागपुर ही नहीं, राष्ट्र के मानचित्र पर अपनी विशिष्ट पहचान अंकित की है।

न्यू एरा हॉस्पिटल में लिवर, किडनी, पेन्क्रियास, एवं हार्ट के ट्रांसप्लांट के अत्यंत जटिल ऑप्रेशन को प्रथम बार नागपुर ही नहीं संपूर्ण विदर्भ में सफलता पूर्वक मूर्त रूप दिया है।जो ऑप्रेशन अब तक मात्र मुंबई, दिल्ली, चेन्नई में होते थे उसे उच्च गुणवत्ता व महानगरों की अपेक्षा काफी कम शुल्क पर "न्यू एरा" में पूर्ण किया जा रहा है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अथक प्रयत्नों से विश्वसनीयता, उत्कृष्टता, विश्वास और देखभाल ने, इस धारणा को खंडित किया है की मात्र महानगरों में ही जटिल एवं विशिष्ट स्वास्थ्य सेवा प्राप्त हो सकती है।हेल्थ केयर का माइलस्टोन बने न्यु इरा हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है। न्यू एरा अस्पताल एकीकृत और विशिष्ट स्वास्थ्य देखभाल में एक मील का पत्थर है, सेंट्रल एवेन्यू, टेलीफोन एक्सचेंज चौक, क्वेटा कॉलोनी, जलाराम मंदिर नागपुर के पास स्थित, न्यूएरा अस्पताल 60 बिस्तर वाला सुपरस्पेशलिटी पूर्व नागपुर का सबसे बड़ा अस्पताल है। बीमारियों से निजात पाने के लिए लोग या तो सरकारी अथवा निजी दवाखानों का रुख करते हैं परंतु अत्याधुनिक सुविधाओं एवं संबंधित बीमारी के विशषज्ञ चिकित्सकों के अभाव में कई बार उन्हे निराश होना पड़ता है।अमूमन एक ही हॉस्पिटल में हर तरह की जांच की सुविधाएं न रहने के कारण भी मरीज के परिजनों को यहाँ-वहाँ भटकना पड़ता है, जिससे न केवल समय बल्कि आर्थिक नुकसान भी उन्हें उठाना पड़ता है।आज हर मरीज चाहता है कि ऐसा हॉस्पिटल मिल जाए जहां न सिर्फ बेहतर इलाज मिले व साथ ही वहां तमाम तरह की जांच की सुविधाए भी मुहैया हो। न्यु इरा हॉस्पिटल ने मरीजों के इस मर्म को गंभीरता से समझा और मध्यभारत का यह एकमात्र ऐसा अस्पताल है, जहां हर तरह कीअत्याधुनिक चिकित्सा से जुड़ी सुविधाएं हैं और विशषज्ञ डॉक्टरों की टीम है जो सिर्फ मरीज को नया जीवनदान देने पर विश्वास करती है। पिछले दो दशकों से संतरानगरी का नाम संपूर्ण मध्यभारत में एक बडे मेडिकल हब के रुप में उभरा है। इस हब के अंतर्गत उपराजधानी नागपुर के चुनिंदा बेहतर व प्रसिध्द अस्पतालों में न्यु इरा का नाम अग्रणी है और आज इस हॉस्पिटल का नाम अपनी विश्वस्तरीय सुविधाओं के कारण न केवल विदर्भ बल्कि संपूर्ण महाराष्ट्र के साथ ही पडोसी राज्य मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अंचलों तक जा पहुंचा है। "न्यूइरा हॉस्पिटल" लैमिनार फ्लो एयर हैंडलिंग सिस्टम से लैस दो विश्व स्तरीय मॉड्यूलर ओटी है। इसके अलावा एक सामान्य ओटी है। पूर्वी नागपुर में स्थापित पहली कार्डियक सर्जरी सेन्टर, जिसने लंबे समय तक मौजूदा शून्य को भरा।

न्यु इरा हॉस्पिटल की विशेषताएं,सुविधाएं,सर्विसेस

पूर्व नागपुर का एकमेव स्टेट ऑफ सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल लिवर, हार्ट व किडनी ट्रांसप्लॉन्ट की पूर्ण सुरक्षात्मक सुविधाओं से युक्त मध्यभारत का पहला हॉस्पिटल. प्री-एंट्री लेवल पर एन.ए.बी.एच. की मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल गंभीर व जटिल बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के लिए ई.सी.एम.ओ. सुविधा से युक्त मध्यभारत का प्रथम हॉस्पिटल
वल्मोनरी फंक्शन टेस्टिंग की सुविधा से युक्त एडवांस स्लीप स्टडी लैब गरीब मरीजों के लिए सरकार की महात्मा ज्योतिबा फुले जनआरोग्य योजना का प्रावधान फुलो इक्वीटड न्युरो हेबिलीटेशन फिजीयोथेरेपी क्लिनिक स्पेशल ट्रांसप्लॉन्ट पॉजीटिव प्रेशर रुम >आइबीयु एंड वार्ड प्लोर कैट्रेक्ट सर्जीरीज एंड लेबर ट्रीटमेंट की बेहतर सुविधा युक्त फुली इक्वीटड ऑप्थोमोलॉजी विभाग
सी.जी.एच.एस. ईलीएचएस अप्रुव्हड बाय क्यू.सी.आइ. फूड कॉर्पोरेशन, मिहान, बीएसएनएल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सी.आइ.एस.एल, आइ.टी.डी.सी. एंड ए.एम.पी तथा नागपुर मेट्रो से स्वास्थ्य सेवा का करार स्टेट फॉर आर्ट जॉइन्ट रिप्लेसमेंट, ऑर्थोस्कोपी एंड ऑल ऑर्थोपेडिक प्रोसेड्यूर डेकोरेटेड हेमोडायलीसिस युनिट
ऑल टाइप ऑफ न्यूरोइंटरवेंशन प्रोसेड्यूर पूर्व नागपुर का एकमात्र 24/7 ब्लड स्टोरेज युनिट केटरिंग इंटायर 20 बिस्तरों वाला आइ.सी.यू. जनरल सर्जीरीज, इनक्लुडिंग गेस्ट्रोइंट्रोलेप्रोस्कोपी एंड बेरियाट्रिक सर्जरी की सुविधा
आत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डेंटल युनिट 24/7 एडवांस्ड हेप्टो-पेनक्रिएटो बिलियरी क्लिनीक सेलिंग माउंटेड फिलिप्स एफ-डी 10 फ्लेट चैनल स्टेट ऑफ आर्ट एडवांस्ड कैथ लैब ऑल इन्वेस्टीगेशन्स अंडर वन रुफ,  कम्प्यूटराइज्ड पैथालॉजी एंड रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट
अल्ट्रामॉडर्न इक्वीपमेंट्स फ्राम किलिप्स, जी.ई, सिमेन्स फॉर एक्यूरेट एंड स्वीडी डायग्नोसिस एंड एनलॉयसिस एफ.एफ.आर रोटा एब्लोशन एंड डिवाइस क्लोजर टेक्नीज फॉर कॉम्प्लेक्स एंजियोप्लॉस्टी एंड कॉनजेंटियल हार्ट डिसीज. सुपर स्पेशालिटी न्युरोसर्जीकल एंड एएमपी, स्पाइनल प्रोसिडर्स एट मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर विथ एलईआइसीए माइक्रोस्कोप, मिडास ड्रिल,सी-एआरएम,सीयूएसए(बॉरिंग), इन्डोस्कोप. 24 घंटे कैंटिन एंव फुली इक्वीटड कॉर्डिएक एम्बुलेंस की सुविधा
दो विश्वस्तरीय माड्यूलर ओटी इक्वीटड विथ लेमिनर फ्लो एयर हेंडलिंग सिस्टम इंटेंसिव  केयर  यूनिट  कपरिसेस ऑफ़  १८  वेल  एक्विप्पड़  बेड्स . 60 बिस्तरों वाला स्टेट ऑफ आर्ट हॉमल्टीपरा मॉनिटर्स एंड 10 वेंटिलेटर्सस्पिटल. ई.सी.एमओ.>हॉल्टर. >ईईजी, ईएमजी/एसीवी
एलईसीआइसीए न्युरो माइक्रोस्कोप >फ्लेट पॅनल कैथलेब बेडलाइड ईको मशीन >डायलोसिस युनिट >डिजिटल एक्स-रे इन्ट्रा एओरटिक बलून काउंटर पलसेशन(आइएबीपी)यूनिट मेटरनिटी एंड यू.एस.जी >आयसोलेशन बेड्स
न्यूरोसर्जरी कॉर्डियालॉजी (बच्चों व बडों के लिए) कॉडियो-थोरोसिस एंड वेक्यूलर सर्जरी (बच्चो व बडों के लिए) आर्थोपेडिक सर्जरी, ट्रामा केयर एंड जॉइंट रपलेसमेंट
इंटरनल मेडिसन एंड क्रिटीकल केयर वेस्ट मेडिसिन/एलर्जी >प्लॉस्टिक सर्जरी आब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकलॉजी >न्यूरोलॉजी >नेफ्रोलॉजी-डायलिसीज यूनिट जनरल एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जरी >कँसर ट्रीटमेंट

मेक्सिलोफेशियल सर्जरी >युरो सर्जरी >डर्माटो लॉजी

ऑप्थालामोलॉजी >बेरियाट्रिक सर्जरी >रेडियोलॉजी ईएनटी >/इंटरवेन्सनल रेडियोलॉजी फिजियोथेरेपी >एनाल्थीसिया एंड पेज मैनेजमेंट

विशेषज्ञों की टीम: किसी भी हॉस्पिटल की सफलता में वहां उपलब्ध विशेषज्ञों का योगदान महत्वपूर्ण माना जाता है तो वही उस हॉस्पिटल का संचालन व दायित्व किन हाथों में है, यह भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इन पहलुओं का न्यू इरा हॉस्पिटल ने बखूबी ध्यान रखा है और इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हॉस्पिटल में तैनात विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम की सफलता से देखा जाता जा सकता है। यहां कार्यरत अधिकांश चिकित्सक किसी न किसी चिकित्सा संस्थान अथवा मेडिकल फील्ड के अनुभवी हैं और सभी वेलट्रेंड है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर्स में डॉ. निलेश अग्रवाल, डॉ. आनंद संचेती व डॉ. निधीश मिश्रा के चिकित्सा अनुभव व दूरदर्शिता का ही प्रतिफल है कि आज न्यू इरा हॉस्पिटल अपनी सफलता की ऊंचाइयों को छू रहा है।

डॉ. निलेश अग्रवाल अग्रवाल न्यू इरा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. निलेश अग्रवाल मेडिकल फील्ड के गहन अनुभवी है। ऐपलेक्सी सर्जरी व पर्किसन्स बीमारी को दूर करने में उन्हे महारत हासिल है। वे वेसक्यूलर न्यूरो सर्जरी व न्यूरो क्रिटीकल केयर में सफलता पाई है। इसके साथ ही उन्होने ऐपलेक्सी सर्जरी, फंक्शनल न्यूरो सर्जरी, स्टीरियोटेक्टिक प्रोसेड्यूर्स तथा स्पाइन सर्जरी के सैकडो मरीजो को नया जीवनदान दिया है।

डॉ. आनंद संचेती डॉ. आनंद संचेती न्यू इरा हॉस्पिटल के डायरेक्टर बतौर अपनी बेहतर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। वे एक डायनामिक कार्डिएक सर्जन है तथा इंडियन एसोसिएशन ऑफ कार्डिया थोरासिस सर्जन्स के सम्मानित अध्यक्ष है। उन्होने केईएम हॉस्पिटल में वर्ष 2002 में सुपर स्पेशिलायसेशन की ट्रेनिंग पाई एवं रॉयल नार्थ सोर हॉस्पिटल, सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में भी ट्रेनिंग पाई। विशेष बात यह है कि डॉ. संचेती महाराष्ट्र के प्रथम तथा एशिया में डेक्सट्रोकार्डिया की कॉम्प्लेकस रेअर सर्जरी पहली बार की। उन्होने अब तक 4 हजार से अधिक ऑपरेशन बतौर कार्डिएफ सर्जन किए है। अपनी चिकित्सीय सेवाओं के कारण उन्हे लाल बहादुर शास्त्री अवॉर्ड (2014) सहित अनेक अवॉर्ड मिल चुके है।

डॉ. निधीश मिश्रा न्यू इरा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. निधीश मिश्रा ने मुंबई के केईएम हॉस्पिटल से कार्डियोलॉजी की ट्रेनिंग (डीएम) ली तथा कार्डियोलॉजी विभाग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर अपनी सेवाएं (2009-2010) दी हैं। वे एक इंटरवेन्सनल कार्डियोलॉजिस्ट है। इंट्रा वसक्युलर अल्ट्रासाउंड (आइवीयूएल), आसीटी (ऑप्टीकल कोहेरेन्स टोमोग्रॉफी) तथा फ्रेकशनल फ्लो रिजर्व (एफएफआर) में निपुण हैं।

न्यू इरा हॉस्पिटल विश्वसनीयता, उत्कृष्टता, विश्वास और देखभाल बेहतर उदहारण है । NewEra Hospital & Research Institute 0712-2764544, 0712-2766244, 0712-664777, 0712-6647070 + 91 8055997799 info@newerahospitalnagpur.com Central Avenue Road, Near Telephone Exchange Chowk, Queta Colony, Near Jalaram Mandir, Nagpur -440008

 

वर्ग संस्था
अतिरिक्त
DR NILESH AGRAWAL
DR NIDHEESH MISHRA
DR ANAND SANCHETI
New Era Hospital
अपडेट

20 FEB 2019: New Era Hospital gets nod to start liver transplant  Read more 

08 JUN 2019: Man gets heart from Pune in city’s first transplant Read more 

21 Feb 2020:First Indian Myval Mitral valve replacement surgery without operation in central India (through the catheter) successfully implanted in NewEra hospital, Nagpur.

Appreciation
WhatsApp Us