
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव व सांसद
मुकुल वासनिक एक ऐसे युवा नेता हैं, जो 25 साल की उम्र में ही संसद पहुंचे.
विद्यार्थी नेता के रूप में अपना राजनीतिक जीवन प्रारंभ करने वाले राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव सांसद श्री मुकुल वासनिक एक ऐसे युवा नेता हैं, जो 25 साल की उम्र में ही संसद पहुंचे. एनएसयूआई और युवक कांग्रेस को सक्रिय और गतिशील बनाने में उनका बडा योगदान हैं. पार्टी और सरकार में उनकी भूमिका हमेशा ही महत्वपूर्ण रही हैं.
कांग्रेस पार्टी में विदर्भ से कुछ गिने-चुने नेता ही राष्ट्रीय स्तर पर दीर्घकाल तक प्रभावी रहे है.इनमे सांसद श्री मुकुल वासनिक का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है. गतिशील, क्रियाशील और संकल्पयुक्त नेतृत्व के गुण श्री वासनिक को जन्म से ही प्राप्त है. 27 सितंबर 1959 में उनका जन्म दिल्ली में हुआ. दिल्ली जन्मभूमी, तो विदर्भ उनकी कर्मभूमि रही है.
१९९३ -९६ के दौरान श्री वासनिक जब पहली बार केंद्र में मानव संसाधन विकास, युवा और खेल मामलों एवं संसदीय कार्य के राज्यमंत्री बने, तो सरकार में उनकी छवि उभरकर सामने आई. १९९८ में वे १२ वी लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए. संसदीय जीवन में यह उनकी तीसरी टर्म थी़ २००९ में १५ वीं लोकसभा के लिए रामटेक से निर्वाचित हुए. २२ मई, २००९ की शाम राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। २००९ मे २०१२ तक वे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री रहे़ इस दौरान गरीब और जरूतमंदों को हक दिलाने के लिए अनेक योजनाएं भी शुरू की, जिससे अनकी पहचान सफल मंत्री के रूप मे स्थापित हुई.
वासनिक ने अपने जीवन के अनेक वर्ष सांसद के रूप में जिम्मेदारी निभाई है. इससे उनकी राजनीतिक क्षेत्र में पकड और समर्पण का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है, वहीं जनता उन्हें कितनी पसंद करती है, इसका सहसा आभास भी होता है़ उनकी कार्यशैली, विकास के लिए किए जा रहे प्रयास के कारण ही उन्हें लोकसभा के लिए चुनकर भेजा हैं. वे जिस भी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडे है़ उस क्षेत्र में हजारों करोड रूपयों के विकास कार्य किये है़ कृषि, विधि, उद्योग, श्रमिक, शिक्षा, अल्पसंख्यक, अन्य पिछडा वर्ग और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उत्थान में उनकी विशेष रूचि है. इन मुद्दों को संजीदगी के साथ वे सुनते और सुलझाते है.
उच्च विद्याविभूषित श्री वासनिक की स्कूली शिक्षा नागपुर के माऊंट कारमेल ओरएसएफएस हाईस्कूल में हुई. हिस्लॉप कॉलेज और डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में आगे की शिक्षा ली. वे एम.ए ,और एम.बी.ए हैं.
जमीन से जुडे श्री वासनिक १९७९-८० में नागपुर शहर एन.एस.यू.आई. के संयुक्त सचिव रहे. वे १९८० -८१ में हिस्लाप कॉलेज विद्यार्थी संघ के उपाध्यक्ष, १९८१ -८२ में नागपुर विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ के महामंत्री और महाराष्ट्र राज्य एन.एस.यू.आई. के १९८१ से ८४ तक महामंत्री रहे.
इसके बाद उनका जीवन सफर राष्ट्रीय स्तर पर ही रहा.वे १९८४ -८५ में ऑल इंडिया एन.एस.यू.आई. के कोषाध्यक्ष रहे. १९८५ -८६ में अनुसूचित जाति ,जनजाति कल्याण समिति के सदस्य नियुक्त हुए. इस समिती में उनका खासा योगदान रहा. उनके कुछ सुझावों से सरकार ने अनुसूचित जाति जनजाति के हित और सर्वांगिण विकास से संबंधित अनेक नीतियां बनाई हैं.
१९९८ -९९ में वे केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की सलाहकार समिती में सदस्य थे. विज्ञान एवं प्रौद्योगिक समिती के सदस्य के रूप में उनका कार्य सराहनीय रहा. संसद सदस्यों की स्थानीय विकास योजना समिती के सदस्य के रूप में भूमिका निभाई हैं. उन्हीं के प्रयासों व नीतीयों से देश के अनेक शहरों को विकसित करने में सहयोग मिला.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हे आल इंडिया कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त किया था. कांग्रेस की मुख्यधारा एआईसीसी में शामिल होते की श्री मुकुल ने पार्टी कार्य के लिए खुद को झोंक दिला. २००१ से वे कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य हैं. २००२ में आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव नियुक्त किए गए.
खेल: क्रिकेट एवं अथेलेटीक्स
रूचियाँ: रिडींग एवं ट्रैव्हीलींग
देशों की यात्रा :१९८५ में विश्व युथ फेस्टीव्हल,मास्को, १९८७ में प्रतिनिधीमंडल सदस्य के रूप में युनायटेड नेशन एसेंबली सेशन में , १९८७ में निकारागुवा में वार्षिक उत्सव में , कोरीया में आयोजित विश्व युथ अँड स्टुडंट में भारतीय प्रतिनिधीमंडल का नेतृत्व , युएसएसआर में भारतीय फेस्टीव्हल में हिस्सा, १९८८ में यु.के. में वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा
विविध पदों पर कार्य
कोषाध्यक्ष , राष्ट्रीय स्टुडंट युनियन ऑफ इंडिया (एन.एस.यु.आय.)
लोकसभा सदस्य , एससी, एसटी कल्याण समिती कमेटी
अध्यक्ष : एन.एस.यु.आय.
अध्यक्ष : भारतीय युथ काँग्रेस (आय)
दसवे लोकसभा में सेंकड टर्म में लोकसभा के सदस्य
केंद्रीय राज्यमंत्री एचआरडी (युथ कल्याण एवं क्रीडा मंत्री ) संसदीय कामकाज मंत्री
लोकसभा में तिसरी बार सदस्य
सचिव , ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (ए.आय.सी.सी.)
सदस्य , सलाहकार समिती, पर्यावरण व वन मंत्रालय
सदस्य , सायन्स अँड टेक्नाॅलॉजी , पर्यावरण व वन एवं फूड टेक्नॉलॉजी के उपसमिती
सदस्य ,एरिया डेव्हलमेंट स्कीम एम.पी. कमेटी
सदस्य , कांग्रेस वर्कींग कमेटी
लोकसभा में चौथी बार सदस्य
केंद्रीय मंत्री : सामाजिक न्याय मंत्री
महासचिव : ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी
अन्य :
उपाध्यक्ष हिस्लॉप महाविद्यालय ,स्टुडंट कौन्सिल 1981;
महासचिव नागपूर विश्वविद्यालय स्टुडंट कौन्िसल, 1981-82;
सदस्य राष्ट्रयी युथ सलाहकार बोर्ड, 1988-89;
बोर्ड ऑफ गर्वनर , नेहरू युवा केंद्र , राष्ट्रीय सलाहकार समिती
जर्मन में भारतीय फेस्टीव्हल ,
अंतरराष्ट्रीय युथ टुरिझम परिषद में भारतीय प्रतिनिधीमंडल में,
इंडिया इंटरनैशनल सेंटर, इंडिया हॅबीटॅट सेंटर,
डीडीए स्पोर्ट क्लब, सीरी फोर्ट, नई दिल्ली,
सिनेट सदस्य, नागपूर विश्वविद्यालय ,
सदस्य बोर्ड ऑफ व्हिजिटर्स, इंदिरा गांधी मेडीकल कॉलेज, नागपूर.