Krishna Khopade / कृष्णा खोपडे


पूर्व नागपुर के कर्मठ विधायक कृष्णा खोपडे

विकास कार्यों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

जन प्रतिनिधि का अर्थ है जन-जन का जो प्रतिनिधित्व करे और उसके कार्य ऐसे हों कि वह जन-जन के मन में छा जाए। २० वर्षो के नगरसेवक कार्यकाल एवं १० वर्षो से  विधायक के रूप में उनके कार्यो ने उन्हें पूर्व नागपुर में जननायक बना दिया है ।

गरीबों की पीड़ा ने दिखाई राजनीति की राह

अभाव व संघर्ष का सामना करने वाले कृष्णा खोपडे ने संसाधनों की अहमियत क्या होती है ? बाल्यकाल में ही जान लिया । एक सामान्य कार्यकर्ता से लेकर विधायक पद तक पहुंचे कृष्णा खोपडे का जीवन काफी संघर्षो से होकर गुजरा। निरंतर कर्मशील और अडिग विश्वाश से अपनी मंजिल की और बढ़ते रहे ,जीवन के कई उतार चढाव आये हर मुश्किल को सहजता से पार करते गए ,फलश्रुति स्वरुप आज पार्टी और जनता में कृष्णा खोपडे की गहरी पैठ है ।

६ मार्च १९५९ को नागपुर  शहर में जन्मे कृष्णा खोपडे के पिताजी स्व.पंचमजी इलेक्ट्रिक के ठेकेदार थे विधानसभा भवन व  कमिश्नर कार्यालय पर रोशनाई का ठेका उन्हे मिलता था। युवावस्था में कृष्णा खोपडे ने करीब तीन वर्षो तक वेल्डिंग का कार्य किया । मेहनत लगन ने  हालात बदले तो करीब ३० हजार रुपयों की पूंजी से अपने भाई के नाम पर सतरंजीपुरा, भंडारा रोड पर राजू ठेला वर्क्स नाम से कारोबार खोला। ४  भाईयों और ४ बहनो के परिवार में कृष्णा खोपडे दूसरे क्रमांक के है। परिस्थितियों के चलते वे हाईस्कूल से आगे की शिक्षा भले ही पूरी नहीं कर पाए, लेकिन उनकी दूरदर्शी सोच को लोग दाद देते है।

बचपन में वे जहां भी सभाएं होती, वहां पहुंच जाते और मग्न होकर नेताओं के भाषण सुनते। वही से उनका राजनिती में रुझान बढ़ने लगा । १९ वर्ष के थे तब तत्कालीन कांग्रेस नेता बनवारीलाल पुरोहित से जुड़े ,साथ ही युवक क्रांति दल संगठन का गठन कर जनता से रूबरू होना प्रारम्भ किया । १९८० में अब्दुल रहमान अंतुले की सरकार के समय अनेक निराधार लोगों को संजय गांधी निराधार योजना का लाभ दिलवाया और वार्ड क्रमांक ३५ में युवक काँग्रेस अध्यक्ष पद प्राप्त किया ४ वर्षो तक पद पर रहे । इसके पश्चात वे शहर वे सहसचिव पद पर दो वर्षो तक रहे।

चुनी नई राह, बढाए नये कदम

काँग्रेस पार्टी में उपेक्षा के चलते काँग्रेस से १९९२ में पूरी तरह नाता तोड लिया और विकास की पक्षघर भारतीय जनता पार्टी का दामन हमेशा के लिए थाम लिया। उसी वर्ष फरवरी में भाजपा की टिकट पर नगरसेवक का चुनाव लड़ा १३१ मतों से जीत दर्ज की।

पार्षद का चुनाव जीतने के बाद खोपडे ने वार्ड में सिमेंट मार्ग, बोरवेल, इलेक्ट्रिक के खंभे, पेयजल पाइप लाइन डाली । खोपडे के इन विकास कार्यो को देखकर भाजपा ने उन्हें सन १९९५ में महानगरपालिका में उपमहापौर पद की जवाबदारी सौंपी इस दौरान उन्होंने इतवारी की गांधी प्रतिमा को नया रूप दिया और वहा नई ब्रांस की प्रतिमा लगाई। इस प्रतिमा का अनावरण स्व. गोपीनाथ मुंडे के हाथों हुआ। ९ दिसम्बर १९९५ को  देश के तत्कालीन राष्ट्रपति स्व. शंकरदयाल शर्मा के हस्ते उन्होने सतरंजीपुरा क्षेत्र में सुभाषचंद्र बोस की नई ब्रांस प्रतिमा का अनावरण करवाया देश के राष्ट्रपति जैसी हस्ती को सतरंजीपुरा जैसे क्षेत्र में आमंत्रित करने में खोपडे की सफलता ने उनके राजनीतिक कद को उन्नत कर दिया । उस वक्त संपूर्ण राष्ट्र में पोलियो मुक्त अभियान की शुरुवात भी राष्ट्रपतिजी के हस्ते की गई।

खोपडे को पुन: नगरसेवक हेतु १९९७ में भाजपा की टिकट दी गई और इस बार भी उन्होने २०९० मत पाकर ५५० मतों से शानदार जीत दर्ज कर भाजपा का परचम लहराया। खोपडे की प्रतिभा,देखते हुए तत्कालीन महापौर देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाल में महापौर परिषद में सन १९९८ -९९  में उन्हे विद्युत मंत्री का दायित्व सौंपा गया। विद्युत मंत्री के रूप में उन्होने शहर के मुख्य मार्गो तक १४ हजार विद्युत खंभों पर ७० वॉट के बल्ब लगाकर एक रिकॉर्ड कायम किया। उन्होने लगभग ८ करोड़ की लागत से हाईमास्ट के बडे पोल लगवाए। यह मनपा में अपने आप में एक रिकॉर्ड है।उस वक्त के महपौर देवेंद्र फडणवीस थे।

भाजपा  के नियमानुसार दो बार चुने गए व्यक्ति को तीसरा मौका नही दिया जाता लेकिन कृष्णा खोपडे कर्मठता को देख भाजपा ने उन्हे न केवल तीसरी बार २००२  में बल्कि चौथी बार २००७ में भी नगरसेवक की टिकट दी और वे हर बार भारी मतों से जीते। इन २० वर्षो के अपने पार्षद कार्यकाल में उन्होने अपने वार्ड व प्रभाग में विकास से जनता में अपनी जगह बना ली ।

नगरसेवक के रूप में कार्य

प्रभाग अंतर्गत सतरंजीपुरा जैसे स्लम एरिया व उससे सटे तेलीपूरा, तेलंगीपूरा, मुस्लिम मोहल्ला, पिंजारपुरा, किराडपुरा, बौध्दपुरा, बैरागीपुरा, इतवारा स्टेशन, रेलवे क्वॉर्टर, शांतिनगर का क्षेत्र, भामठीपुरा,  माता मंदिर, दही बाजार, मस्कासाथ, शहीद चौक, परवारपुरा, गंगा-जमना, रामपेठ, क्वेटा कॉलोनी, कुंभारपुरा, बगडगंज सहित अनेक बस्तियों की खोपडे ने अपने कार्यकाल में काया पलट कर दी। सम्पूर्ण नागपुर में सर्व प्रथम सीमेंट रोड निर्माण कार्य का शुभारम्भ इनके क्षेत्र सतरंजीपुरा से हुआ ,सरकारी संडास को तोडकर करीब १८०० घरेलू शौचालयों का निर्माण, बगीचों का पुनर्उद्धार सिमेंट रास्तो का निर्माण, फ्लोरिंग के कार्य , हाईमास्ट लाइट के खंभे, बौध्द विहार व अन्य मंदिरो का निर्माण, मुस्लिम क्षेत्र में अखाडा व बगदादिया प्राथमिक शाला का निर्माण, सतरंजीपुरा में, खाटिक समाज के लिए व्यवसायिक संकुल, पानी टंकी का निर्माण, नई पाइप लाइन के साथ जगह जगह बोरवेल व कुओं का निर्माण व उन पर पम्प की व्यवस्था के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं सहित अनेक विकास कार्यो को उन्होने अंजाम देकर एक सच्चे व समर्पित जनप्रतिनिधि की ख्याति प्राप्त की। 

नगरसेवक के २० वर्षो के लम्बे कार्यकाल में निष्पक्षता, सहजता ,मिलनसार कार्यप्रणाली ने उनका भावी मार्ग प्रशस्थ कर दिया । २००९ में  भाजपा ने पूर्व नागपुर के विधायक की टिकट देकर उन्हें नवाजा ।वर्षो से स्थापित कांग्रेस के गढ़ को घ्वस्त कर कृष्णा खोपडे ३६ हजार से अधिक मतों की रिकॉर्ड लीड से विजय हुए । दूसरी बार २०१४  में खोपडे को पुन: विधायक पद पर जनता ने काबिज किया ।नागरिको की हर समस्याओं के साथ ही उनकी मूलभूत आवश्यकताओं पर गंभीरता से सोचने तथा उन्हे यथार्थ रूप से साकार करने का ही प्रतिफल है कि किसी समय पिछडे क्षेत्र में गिना जाने वाला पूर्व नागपुर आज विकास के मामले में एक उदाहरण बन गया है।अपने विधायकी के वर्षो में उन्होने पूर्व नागपुर की अनेक बस्तियों में पक्की सड़के बनवाई और वर्षो से अधूरे पडे कार्यो को पूरा करवाया। हजारों झोपडपट्टी वासियों को मालिकी हक के पट्टे दिलाने अनधिकृत ले आउट को नियमित करने, बस्तियों में  सिमेंट रोड का निर्माण, बिजली पानी व गटर लाइन की समस्या से निजात दिलाने का उन्होने कार्य किया। इस दौरान जनकल्याण व स्वास्थ्य शिविरों का बडे पैमाने पर आयोजन भी किया ।

पूर्व नागपुर के पुलिस स्टेशनों का कायापलट

पुलिस थानों का विस्तारीकरण व नए थानों का निर्माण, पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों के अत्याधुनिक क्वॉटर्स तथा थाना कार्यालयों को सुसज्ज करना ऐसी क्रम में लकडगंज पुलिस थाने की जगह पर १३ मंजिला इमारत का १४५  करोड़ की लागत से निर्मार्णाधीन लकडगंज स्मार्ट पुलिस स्टेशन व निवासी संकुल नागपुर शहर में पहली बार बनने जा रहा है। कलमना मार्केट पुलिस स्टेशन को शीघ्र ही खुद की इमारत में स्थपित किए जाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है।शांतिनगर,पारडी ,वाठोडा क्षेत्र में नये पुलिस स्टेशन का निर्माण की सरकार से मंजूरी दिलाई जो शीघ्र ही साकार होने जा रही है ।

परिवहन व्यवस्था

विधायक कृष्णा खोपडे ने परिवहन व्यवस्था हेतु डिप्टी सिंगल से शांतिनगर तक अंडरब्रिज, कावरापेठ में ओव्हरब्रिज व हरिहर मंदिर से लेकर चिखली तक फ्लाईओव्हर के निर्माण कार्य को सरकार से मंजूरी दिलाई।

स्मार्ट सिटी प्रकल्प 

अब पूर्व नागपुर की विदर्भ के विकसित क्षेत्र के रूप में पहचान होंगी ।स्मार्ट सिटी नागपुर के प्रथम चरण का कार्य उनके ही क्षेत्र से शुरू होने जा रहा है। स्मार्ट सिटी अंतर्गत प्रथम चरण में पूर्व नागपुर के भरतवाडा, पारडी व पूनापुर के कुल ९५१ एकड क्षेत्र का विकास होगा। इसमें ५७२ व १९०० ले-आउट का समावेश है। इस सम्बंध में विधायक खोपडे ने बताया कि एरिया बेस्ड प्लान अंतर्गत पूर्व नागपुर के क्षेत्रों के विकास के लिए २०१६ -२१ की कालावधि में कुल १००२ करोड़ की निधि मिलेगी, जिसमें से ८७६ करोड़ इस क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए खर्च होंगे । इसमें स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंडा २८० करोड, स्मार्ट लिविंग एजेंडा २२७ करोड, स्मार्ट एनवॉयरमेंट एजेंडा ५७ करोड, स्मार्ट गव्हनर्स एजेंडा २ करोड़ तथा १२६ करोड़ पैन सिटी के अंतर्गत नागपुर सिटी कम्युनिटी नेटवर्क ७५ करोड, युनिफाइड ऑपरेशन एंड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर २८  करोड, स्मार्ट मैनेजमेंट के लिए १३ करोड़रुपये खर्च किए जाएंगे।

इस तरह होगा स्मार्ट सिटी का विकास

गुंठेवारी कानून मे सुधार कर २०१० तक के सभी अभिन्यास मंजूर करने हेतु सरकार को आग्रह किया जाएगा। क्षेत्र के FSI में वृद्धि होगी व अनेक वर्षो से खुले पडे भूखंडों के लिए पॉलिसी तैयार की जाएगी। इसके साथ ही भू-संम्पादन TDR  व FSR पॉलिसी के आधार पर किया जाएगा एवं सम्पूर्ण क्षेत्र में २४/ ७ अखंड जलापूर्ति की जाने के साथ ही इस क्षेत्र में ३० ई-बसें, १० स्मार्ट बस स्टॉप, पारडी क्षेत्र में मनपा की १०  एकड भूमि पर बस डिपो साकार होगा। इसी तरह १४० किमी सिमेंट रास्तों का निर्माण रास्तों के किनारे वेस्ट वॉटर लाइन, साइकिल  ट्रैक, पादचारी मार्ग एवं छायादार वृक्ष लगाए जाएंगे।

इसके अलावा कलमना मार्केट के पास लॉजिस्टिक हब की स्थापना की योजना, स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत ई-टायलेट सुविधा, कचरा व्यवस्थापन के साथ ही ७००० घरों पर सोलर वॉटर हीटर लगाए जाएंगे। ५० एकड क्षेत्र में १० ,००० वृक्ष लगाकर नागरी वन प्रकल्प साकार किया जाएगा एवं नाग नदी का सौंदर्यीकरण कर ३  किमी तक नदी के किनारे पर विश्वस्तरीय पब्लिक स्पेस बनाया जाएगा, जहाँ पादचारी ट्रेक व साइकिल ट्रेक भी रहेगा। रोशनी के लिए ९४०० स्मार्ट एलईजी स्ट्रीट लाइट व आवास योजना अंतर्गत ४००० सस्ते घर उपलब्ध कराए जाएंगे एवं लाभार्थियो को ६ .५ प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा टी जंक्शन पर स्मार्ट पुलिस शिकायत केंद्र १० सीटीटीवी लगाए जाएंगे। एक ५०० बेड का मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल एवं ५०० विद्यार्थियों की सुविधा वाली अत्याधुनिक स्कूल के अलावा महावितरण से करार कर ४००  किमी बिजली तारों को भूमिगत कराया जाएगा तथा स्मार्ट ग्रिड सिस्टम व १५हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

विधायक कृष्णा खोपडे सरकार के इस निर्णय से खुश है और कहते हैं कि मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के विकासात्मक दृष्टिकोण का ही प्रतिफल है कि आज न केवल नागपुर शहर बल्कि सम्पूर्ण राज्य का विकास व कायाकल्प इन नेताओं की दूरदर्शिता की वजह से हो रहा है। आज पूर्व नागपुर के प्राय: हर क्षेत्र में अनेक महत्वाकांक्षी प्रकल्प पूरे हो गए है अथवा उन पर जोरशोर से कार्य शुरू है। खोपडे के ही अथक प्रयासों का प्रतिफल है कि पूर्व नागपुर में विभिन्न विकास कार्यो के पूरा होने के बाद स्मार्ट सिटी अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों से इस क्षेत्र का सम्पूर्ण चित्र सच्चे अर्थो में बदलेगा ।

झोपडपट्टी वासियों को दिलाया न्याय

पिछले ४५ वर्षो से पूर्व नागपुर सहित ५२ बस्तियों के करीब ५ लाख झोपडपट्टी वासी के घरों को मालिकी अधिकार नहीं मिलने से वे काफी परेशान थे। उन्हें हमेशा यही डर डर सताता था कि उनके घर कभी भी टूट सकते है व उनके परिवार रास्ते पर आ सकते है। विधायक कृष्णा खोपडे ने इन झोपडपट्टी वासियों को न्याय दिलाने के लिए लगातार सरकार से सम्पर्क बनाए रखा इस विषय पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में विचार विनिमय हुआ और इसका परिणाम यह हुआ कि प्रथम चरण में करीब ५ लाख लोगों को न्याय देने वाला शासन का २४ अगस्त २०१६ को ऐतिहासिक निर्णय क्र. नासुप्र - २०१५ /प्र. क्र. ५३ / नवि-२६ आया ।

विधायक खोपडे के अनुसार नागपुर शहर के विविध क्षेत्रों में मनपा, नजूल रेल्वे, नासुप्र व अन्य निजी जगहों पर बनी झोपडपट्टीयों को स्लम के रूप में घोषित किया गया। इन झोपडपट्टीयों में रास्ते, मलवाहिका पीने के पानी की सुविधा, प्रकाश व्यवस्था आदि सुविधाए भाजपा सरकार ने समय-समय पर उपलब्ध कराई। इसी तरह इन स्थानों पर रहने वालों ने पक्के मकान भी बना लिए थे, जिससे उन्हे बस्ती छोडना किसी भी स्थिति में सम्भव नहीं था। इस वजह से इन सभी झोपडपट्टी धारकों को मालिकी अधिकार उसी स्थान पर स्थायी रूप से देने के दृष्टिकोण से खोपडे ने बार-बार नासुप्र तथा सरकार से पत्र व्यवहार किया।

नासुप्र के तत्कालीन सभापति ने दि. १९अगस्त २०१५  को पत्र क्र. अधि. अभि/५१९९  व दि. २८  जुलाई २०१६  को पत्र क्र. अधि. अभि./३९५८ में सरकार के पास नासुप्र की जगह पर बसी हुई ५२  बस्तियों के करीब ५  लाख नागरिकों को मालिकी अधिकार देने का प्रस्ताव पेश किया। इसके पूर्व दि. १४  जुलाई २०१५  को नासुप्र के विश्वस्त मंडल प्रस्ताव क्र. ११ /११४८ पारित किया था। इस निर्णय में नासुप्र के सभापति व अधीक्षक अभियंता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस निर्णय के अनुसार नागपुर शहर की ५२ बस्तियों में १३ बस्तियां पूर्व नागपुर  में है। इनमें शांतिनगर, डिप्टी सिंगल, सोनबाजी नगर, साखरकर वाडी आदर्शनगर (रिंगरोड), स्मॉल फैक्टरी एरिया, भगवतीनगर, प्रजापति नगर, डिप्टी सिंगल का पूर्वी भाग, पांच झोपडा, गोपाल नगर, आदर्शनगर ( पूर्व रिंग रोड ), टिम्बर मार्केट, स्विपर कॉलोनी तथा संतोषी नगर का समावेश है।

गडकरी फडणवीस ने लिया ऐतिहासिक निर्णय

सबका साथ-सबका विकास की राह पर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा ही हर वर्ग के हित के लिए अपने कदम बढाए। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व झोपडपट्टीयों में रहने वाले ५ लाख से अधिक लोगों को न्याय दिलाने का अभूतपूर्व कार्य विधायक कृष्णा खोपडे की विशेष पहल पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस ने किया। २६ अप्रैल २०१६ को नागपुर सुधार प्रन्यास की जगह पर अनाधिकृत रीति से बसे झोपडपट्टी धारकों को पट्टे देने के लिए नासुप्र जमीन विनियोग नियम १९८३ के नियम २६ अंतर्गत शासन अधिकार के नियम ५(२ ) स्थागित कर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया।।

विशेष बात यह है कि इस शासन निर्णय के अनुसार गलिच्छ बस्ती के रूप में घोषित वसाहत के धारकों को पट्टे वितरण करते हुए अ.आ./ अ.ज.जा./ इ.मा. व तथा इसी तरह आर्थिक दृष्टि से दुर्बल वर्ग से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा तथा उसी प्रकार खुले प्रवर्ग के लिए ५०० चौरस फीट के क्षेत्र तक शुल्क नही लिया जाएगा। इस सम्बंध में क्रेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा ३० जनवरी २०१५ को ली गई बैठक में लिए गए निर्णयानुसार पट्टे वितरण करते समय करार में पति-पत्‍नी दोनों के नाम समाविष्ट किए जाएंगे तथा १ जनवरी २०००  के पूर्व के धारकों को इस योजना में पात्र समझा  जाएगा, ऐसा निर्णय लिया गया। विधायक खोपडे ने बताया कि दुसरे चरण में ८६ बस्तियों के बारे में  निर्णय लिया जाएगा और जी.आर. भी शीघ्र निकाला जाएगा।

मुख्यमंत्री समाधान शिविर का विशेष उपक्रम

पूर्व नागपुर  के विविध आरक्षण के तहत अलग किए गए भूखंडधारकों को नियमितीकरण हेतु अनेक समस्याओं से जूझना पडता था। उसके लिए नागरिकों को विविध कागजातों हेतु नासुप्र की ओर दौड लगाना पडती थी, जिससे नागरिकों का समय व पैसा भी बर्बाद होता था। इन समस्याओं के मद्देनजर विधायक कृष्णा खोपडे की पहल व मांग पर एक ही स्थान पर सभी तरह के आवश्यक कागजात मिलें व नागरिकों की समस्या का समाधान हो, इस दृष्टि से नासुप्र के विभागीय कार्यालय ( पूर्व ) सूर्यनगर में ,७ व ८ सितम्बर २०१६ को मुख्यमंत्री समाधान शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर के उद्देश्य के बारे में विधायक कृष्णा खोपडे ने कहा कि पूर्व नागपुर में डीपी रोड, मार्केट पुलिस आस्थापना, प्राथमिक शाला व अन्य आरक्षण हटाए गए है। इनमें भरतवाडा, पूनापुर,पारडी, वाठोडा, भांडेवाडी, चिखली ( देव ) कलमना व हिवरी स्थित अनेक लेआउट का समावेश है। साथ ही गुंठेवारी अंतर्गत मंजूर ले आउट के २००१  के बाद के कागजात वाले भूखंडों के नियमितीकरण के लिए इस समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

इसी तरह एनडीजेड एवं अन्य आरक्षण हटाए गए भूखंडधारकों को पिछले शासनकाल में ११२ रुपयों के हिसाब से डिमांड नोट भेजे जा रहे थे। यह राशि अधिक होने से विधायक खोपडे ने मुख्यमंत्री से चर्चा की और इस पर मुख्यमंत्री ने ५६ रुपयों के हिसाब से डिमांड नोट देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। इसी शृंखला में पुन: दूसरा मुख्यमंत्री समाधान शिविर का आयोजन ४ से ६ अक्टूबर २०१६ तक लकडगंज क्षेत्र के कच्छी विसा ओसवाल भवन में  "आपकी सरकार आपके द्वार " अंतर्गत किया गया।

इस शिविर में १५ से अधिक विभागों ने अपनी सहभागिता दर्शाई। शिविर में आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, नॉन क्रिमिलेयर प्रमाणपत्र, वरिष्ठ नागरिकों के पहचान पत्र, अधिवास प्रमाणपत्र, राष्ट्रीयता प्रमाणपत्र, संजय गांधी निराधार योजना, श्रावणबाल योजना, नये राशन कार्ड, विवाह पंजीयन, सम्पत्ति हस्तांतरण, भूमि अभिलेख, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,आधार कार्ड आदि सुविधाओं का हजारों नागरिकों ने लाभ उठाया।इस शिविर में जिलाधिकारी, महानगर पालिका, नागपुर सुधार प्रन्यास, भूमि अभिलेख, अन्न व नागरी आपूर्ति विभाग, बैंक ऑफ इंडिया, प्रादेशिक यातायात विभाग एवं विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के काउंटर नागरिकों की सुविधार्थ रखे गए थे।

पूर्व नागपुर  में ३०.३६ करोड़ की लागत से हाईटेक RTO कार्यालय

नागपुर  शहर में बढते यातायात के दृष्टिकोण से खोपडे चाहते थे कि क्यों न RTO कार्यालय का दो भागों में विभाजन हो ताकि जनता को सहुलियत मिले। उनके प्रयास रंग लाए और RTO का दो भागों में विभाजन मंजूर हुआ व डिप्टी सिंगल क्षेत्र में एक किराये की इमारत में कार्यालय शुरू किया गया। इसके पश्चात खोपडे की पहल पर नागपुर सुधार प्रन्यास ने परिवहन विभाग को खसरा क्र. ८३ ,८४११ मौजा चिखली ( देवस्थान ) अभिन्यास की १८०७९  चौरस मीटर ( ४ .०५ एकड़ ) जमीन नाममात्र दर पर उपलब्ध कराई। १०० प्रतिशत सरकार द्वारा उपलब्ध ३० करोड़ ३६  लाख रुपयों की निधि से देश के प्रथम हाईटेक आरटीओ कार्यालय की भव्य व शानदार इमारत अब पूर्व नागपुर में साकार होने जा रही है, जिसका भूमिपूजन विगत २९जुलाई २०१६ को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्ते एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में किया गया।

यह देश का पहला ऐसा RTO कार्यालय रहेगा, जहां प्रस्तावित इमारत में ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर, सेकेंड फ्लोर (जी प्लस टू) तीन मंजिले रहेंगी।ग्राउंड फ्लोर पर वेटिंग हॉल, परमिट सेक्शन, ट्रांसपोर्ट सेक्शन, नॉन ट्रांसपोर्ट सेक्शन, लाइसेंस सेक्शन तथा फर्स्ट व सेकेंड फ्लोर पर रिकॉर्ड सेक्शन, कॉन्फ्रेंस हॉल व अन्य सम्बंधित कार्यालय रहेंगे। इमारत के बाहरी परिसर मे इन्सपैक्टर रूम, सिक्यूरिटी ऑफिस, मीटर रूम, सार्वजनिक प्रसाधन सुविधा, पार्किंग, टेस्ट ट्रैक, कंपाउंड वॉल आदि कामों का समावेश है। नागरिकों के काम तीव्रगति से हो , अत: सम्पूर्ण कार्य संगणीकृत होंगे साथ ही  अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण केंद्र भी होगा।

घोषणा नहीं, काम पर विश्वास

विधायक कृष्णा खोपडे न तो आश्वासन देते है और न ही कभी झूठी घोषणा करते है। स्वभाव से शांत है व कम बोलना, हर वर्ग के लोगो से सहजता से मिलना,सकारात्मक सोच,उनके विशिष्ट गुणों में शामिल है। गुरुर उनसे कोसों दूर है।

जन्म तिथि 06/03/1959
पुरस्कार / उपलब्धियां

पूर्व नागपुर में विधायक कृष्णा खोपडे द्वाराअब तक करीब छह हजार करोड़ रुपयों के विभिन्न महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट या तो पूरे हो चुके है अथवा प्रगति पथ पर है।

* पारडी , पूनापुर, भरतवाडा में १७३०  एकड भूमि पर ३००० करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

* वाठोडा क्षेत्र में १४१  एकड जगह पर ५००  करोड़ की लागत से साई का अंतरराष्ट्रीय दर्जे का क्रीडा संकुल

* वाठोडा क्षेत्र में ५०० करोड़ की लागत से ७५ एकड भूमि पर अंतरराष्ट्रीय दर्जे की सिम्बॉयसिस स्किल डेवलपमेंट युनिवर्सिटी

* जैन मंदिर से सुनील रेस्टॉरेंट तक ३८ करोड़ की लागत से सिमेंट रोड

* पारडी में ६४८  करोड़ की लागत से ओव्हरब्रिज का निर्माण

* पूर्व नागपुर  में ३० करोड़ की लागत से हाईटेक आरटीओ कार्यालय

* पूर्व नागपुर  में २०० करोड़ की लागत से प्रमुख रास्तों का सिमेंटीकरण कार्य

* डिप्टी सिग्नल क्षेत्र में ४० करोड़ की लागत से उडानपुल का निर्माण

* वाठोडा में ८ एकड भूमि पर ५२ करोड की लागत से क्रीडा संकुल का निर्माण

* पूर्व नागपुर में मूलभूत सुविधाओं पर २०० करोड़रुपये खर्च

* अमृत योजना अंतर्गत पूर्व नागपुर  के आउटर भाग में १०० करोड़ रुपयों की लागत से पाइप लाइन व पानी टंकी का कार्य

* गंगाबाई घाट चौक के समीप ३ करोड़ की लागत से ई.एस.आइ. हास्पिटल का निर्माण

* क्वेटा कॉलोनी में देवडिया नर्सिंग होम व मिनीमाता नगर में नर्सिंग होम का निर्माण १८ करोड़ की लागत से

* १३०० करोड़ की लागत से नागनदी सौदर्यीकरण व विस्तारीकरण प्रोजेक्ट को मंजूरी

* जगनाडे चौक पर ३ करोड़ रुपयों की लागत ले संताजी जगनाडे स्मारक व ट्रांसपोर्ट प्लाजा का सुंदर निर्माण

* पूर्व नागपुर में मेट्रो रेल्वे

* पूर्व नागपुर के अनधिकृत व अधिकृत ले-आउट में २०० करोड़ की लागत से रास्ते, वेस्ट वॉटर लाइन व अन्य मूलभूत सुविधाए

* ४० वर्षो से प्रलंबित झोपडपट्टीवासियों को मालिकी हक के पट्टों के वितरण का अभूतपूर्व कार्य.

* १५ दिसम्बर २०१५  तक के अनधिकृत बांधकाम को नियमित करने का महत्वपूर्ण कार्य

* नंदनवन में राजीव गांधी सभागृह के सामने एक्यूप्रेशर गार्डन का कार्य

* पूर्व नागपुर के अनेक बगीचों का सौदर्यीकरण और वहाँ जिम उपकरण व वाचनालय की सुविधा

वर्ग राजनीति
Appreciation
WhatsApp Us