_F.jpg)
अंतरराष्ट्रीय,राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में लहराया जीत का परचम
बॉडी बिल्डिंग याने शरीर सौष्ठव एक अद्भुत जुनून है ,असीमित प्रयास तो होना ही साथ ही कुदरत की विशिष्ट कृपा भी अहम् है .एक बॉडी बिल्डर को कुदरत से फिट बॉडी,चौड़े कंधे ,पतली कमर ,मोटी गर्दन,लम्बे हाथ तो होना ही इसके बाद शुरू होती है लम्बी मेहनतकश, कष्टदायी यात्रा .
दो बार अंतरराष्ट्रीय ,चार बार राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में लहराया जीत का परचम लहराने वाले बॉडी बिल्डर दिनेश चावरे ने नागपुर ही नहीं विदर्भ को भी गौरान्वित किया है .
इस शहर में कुछ चुनिंदा ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने इस नागपुर शहर का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है। इन हस्तियों में से एक हैं बॉडी बिल्डर दिनेश चावरे जिन्होंने शरीर सौष्ठव स्पर्धा में अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आज दिनेश चावरे अनेक युवाओं की प्रेरणा व आदर्श बने हुए हैं। स्वस्थ व हष्टपुष्ट शरीर भला कौन नहीं चाहता, लेकिन इसके लिए दिनेश चावरे को काफी संघर्ष करना पड़ा।
मृदुभाषी, मिलनसार व खुलकर बातें करने वाले दिनेश चावरे का जन्म नागपुर शहर में ३१ जून १९६९ में हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा सी.पी.एंड.बेरार स्कूल से व महाविद्यालयीन शिक्षा सी.पी.एंड बेरार कॉलेज से हुई। १९९२ में उन्होंने एम.कॉम की डिग्री हासिल की।
जहाँ चाह वहाँ राह
वाकई, इंसान की चाहत जिस कार्य में हो तो पूरी कायनात भी आपका साथ देती है। दिनेश चावरे जब कक्षा १२ वीं में थे तब वे बगीचे में रोज घूमने जाते और लोगों को देखते कि कोई दौड़ रहा है, कोई कसरत कर रहा तो कोई योगा कर रहा है। उनके मन में इच्छा जागी और रोज खुद व्यायाम शुरू कर दिया। इस तरह के रोजाना अभ्यास से उन्हें काफी ताजगी व ऊर्जा मिलती। सोचा काश ! कहीं पर ढंग से व्यायाम करने को मिल जाए .और तय किया कि पहले यह भी देखा जाए कि लोग जिम में जाकर किस तरह प्रैक्टिस करते हैं। वे महल में स्थित अभ्यंकर सर की जिम के पास पहुंचते और वहां की खुली खिड़कियों के पास खड़े रहकर भीतर झांककर लोगों को एक्सरसाइज करता देखते। और एक दिन अभ्यंकर सर ने दिनेश चावरे से पुछ लिया-यहाँ क्यों रोज-रोज आकर खड़े रहते हो, आखिर क्या चाहते हो ? युवा दिनेश ने कहा सर मुझे यह सब अच्छा लगता है और मैं भी अपना शरीर हष्टपुष्ट बनाना चाहता हूं। अभ्यंकर सर ने खुश होकर कहा अच्छी बात है, कल से जिम में आना शुरु कर दो। उस दिन से आज तक दिनेश चावरे ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब तक उन्होंने बॉडी बिल्डिंग में अनेक कीर्तिमान रच डाले है। दिनेश चावरे अपनी फिटनेस से कोई समझौता नहीं करते।उनका मानना है की
संतुलित डाइट के साथ पर्याप्त समय दिया जाए तो कोई भी अच्छी सेहत बना सकता है.
संघर्ष और नव यात्रा
दिनेश चावरे का नाम बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में प्रसिध्द है, लेकिन इस सफलता को हासिल करने के लिए उन्होने शुरुआती दौर में बहुत संघर्ष किए। वे बताते हैं पहले के दौर में आज के जैसे अत्याधुनिक अर्थात न्यु टेक्नालॉजी वाली जिम का नहीं था। प्रैक्टिस के लिए कई बार कबाड़ी बाजार से रॉड, डम्बल्स अथवा अन्य उपकरण तक उन्होंने खरीदे और उनके सहारे पॅक्टिस की। पहली बार उन्होने तलवलकर जिम में एडवांस टेक्नालॉजी देखी। उन्होने जिम के संचालक से बात की और बतौर इस्ट्रक्टर काम शुरु किया। इसका यह फायदा यह हुआ कि वे खुद भी प्रॅक्टिस करने लगे और सिखाने भी लगे। कुछ समय उपरांत गांधीबाग स्थित एविस फिटनेस स्टुडिओ के संचालक स्वपनिल वाघुले तथा अविनाश वाघुले से मिले।
और दिनेश ने एक नई यात्रा शुरू की एविस स्टूडियो में इंस्ट्रक्टर के रूप में कार्य प्रारम्भ किया आज भी वे एविस स्टूडियो में इंस्ट्रक्टर के रुप में कार्य कर रहे है । उन्हें फक्र है कि वे आज विदर्भ के सबसे भव्य व अत्याधुनिक एविस फिटनेस स्टूडियो से जुड़े है और हजारों युवाओ के लिए एक मिसाल बने ।
उपलब्धियों का लम्बा सफर
उपलब्धियों की बात करें तो सन् २००० से लेकर अब तक दिनेश चावरे जिला स्तरीय स्पर्धा में तीन बार ‘नागपुर श्री’, ‘कामगार श्री’, ‘सुभाष श्री’, व राज्यस्तरीय स्पर्धा में तीन बार ‘विदर्भश्री’ व एक बार महाराष्ट्र श्री, का खिताब अपने नाम कर चुके है। राष्ट्रीय स्पर्धा में मास्टर्स कॅटेगरी में वे चार बार मि. इंडिया, स्वर्ण पदक जीत चुके हैं, तो तीन बार अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में सहभागी होकर पांचवॉ क्रमांक व कांस्य पदक हासिल कर चुके है।
>२०१२ इंडियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन ,इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन,महाराष्ट्र ओलम्पिक एसोसिएशन एवं स्टेट स्पोर्ट्स कौंसिल के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय स्पर्धा में दिनेश चावरे को स्वर्ण पदक प्रदान कर महाराष्ट्र श्री की उपाधि से विभूषित किया गया .
> २०१३ अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन द्वारा मंगोलिया में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की शरीर सौष्ठव स्पर्धा में दिनेश चावरे ने ४० से ५० वर्ष आयु वर्ग एवम ८० किलो वजन मास्टर श्रेणी में पंचम स्थान हासिल किया .
>२०१४ में मुंबई में इंडिया बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय शरीर सौष्ठव स्पर्धा में दिनेश चावरे ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. स्पर्धा में सम्पूर्ण राष्ट्र से करीब १५० + प्रतियोगी सम्मिलित हुए थे .दिनेश चावरे ४० से ५० वर्ष आयु वर्ग एवम ८० किलो वजन श्रेणी में चुने गए.
>२०१५ में पिम्परी चिंचवड़ पुणे में इंडिया बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय शरीर सौष्ठव स्पर्धा में दिनेश चावरे ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. स्पर्धा में सम्पूर्ण राष्ट्र से करीब २०० + प्रतियोगी सम्लित हुए थे .दिनेश चावरे ४० से ५० वर्ष आयु वर्ग एवम ७० किलो वजन श्रेणी में चुने गए.
> २०१८ थाइलैंड में आयोजित वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन शिप में -५० से ६० वर्ष आयु व ८० किलो वजन श्रेणी में दिनेश चावरे ने कांस्य पदक प्राप्त किया .
>२०१८ में हिमाचल प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगीता में मास्टर्स केटेगरी (५० से ६० वर्ष आयु वर्ग ) अंतर्गत दिनेश चावरे ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
>२०१८ में केद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस के हाथों चावरे को ‘कीड़ा भूषण’ पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
फ्यूचर गोल
नागपुर डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस एसोसिएशन में बतौर सहसचिव पद पर कार्यरत हैं तथा विगत १० वर्षो से विदर्भ के अग्रणी एविस फिटनेस स्टूडियो (वर्धमाननगर) में आने वाले उभरते बॉडी बिल्डरों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। आगे चलकर उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय शरीर सौष्ठव स्पर्धा में गोल्ड मैडल जीतना है।
एविस फिटनेस स्टूडिओ ने दिलाई पहचान
अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शरीर सौष्ठव स्पर्धाओं में विजयश्री हासिल करने वाले दिनेश चावरे बड़े गर्व से कहते हैं कि उनकी सफलता व सेहत में विदर्भ के सबसे शानदार एविस AVIS फिटनेस स्टूडियो व उनके संचालक अविनाश वाघुले, स्वप्निल वाघुले व मनोज लिख़ार से मिला प्यार व प्रोत्साहन है। वही वाघुले बंधु कहते है कि हमें भी खुशी है कि दिनेश चावरे के मार्गदर्शन में हमारे यहाँ आने वाले युवा युवतियों को परफेक्ट मार्गदर्शन मिल रहा है । एविस फिटनेस स्टूडियो पूरे विदर्भ का एकमात्र ऐसा फिटनेस स्टूडियो है, जो १० हजार स्केयर फिट में फैला है जो यहॉ एक्सरसाइज करने वालों के लिए एक ही वक्त में अलग-अलग व एक जैसे इंस्टूमेंट उपलब्ध है ताकि उन्हे अपनी बारी का इंतजार न करना पड़े। पूर्णत: वातानुकूलित वातावरण में दो फ्लोर्स व एक खुली हवा वाला फ्लोर भी उपलब्ध है। देश-विदेश की एक्सरसाइज मशीनों पर व्यायाम करनेवालों को एक्सरसाइज के सही तरीकों के साथ ही योग्य आहार के लिए भी जिम ट्रेनर्स द्वारा मार्गदर्शन किया जाता है। केबल क्रॉस, गोरिल्ला ग्रिफ्ट, फंक्शन ट्रेनिंग टॉवर, पॉवर स्पॉट, पॅक्डेट प्लाई एडॉप्टर, सिरेड कॉट्स मशीन सहित अनेक उपयोगी उकरण यहाँ एक्सरसाइज के लिए उपलब्ध है। विगत दो वर्षों से एविस फिटनेस ऐकडमी भी शुरू है, जो मुंबई युनिवर्सिटी से संलग्न है। इसके साथ ही न्युट्रीशन के भी कोर्स यहाँ उपलब्ध कराए गए है। विशेष यह कि एविस फिटनेस स्टूडियो में करीब ५० से अधिक ट्रेनर्स है, जो प्रात: ६ से रात्रि १२ बजे तक शुरू रहने वाले प्रशिक्षण सत्र में अपनी सेवाएं देते है। वाघुले बंधुओं ने बताया कि हमारे फिटनेस स्टूडियो द्वारा समय-समय पर सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत रक्तदान शिविर स्कूली विद्यार्थियों को शालेय सामग्री का वितरण, अनाथ बच्चों को भोजनदान जैसे उपक्रम आयोजित किए जाते है। एविस फिटनेस स्टूडियो में प्रवेश लेने वाली युवतियों को शुल्क में ५० प्रश की छूट तथा किसी भी क्रीडा क्षेत्र में पुरस्कार प्राप्त खिलाडियों को शुल्क में पूरी छुट दी जाती है।
DIST LEVEL
1) NAGPUR SHREE 2000
2) kAMGAR SHREE 2000
3) NAGPUR SHREE 2001
4) SUBHASH SHREE 2001
5) NAGPUR SHREE 2002
STATE LEVEL
1) VIDHARBA SHREE 2003
2) VIDHARBA SHREE 2004
3) MAHARASHTRA SHREE 2012
5) VIDHARBA SHREE 2013
NATIONAL LEVEL
1) MR INDIA 2ND PLACE
2) MR INDIA 2014 GOLD MEDAL
3) MR INDIA 2015 GOLD MEDAL
4) MR INDIA 2018 GOLD MEDAL
5) MR INDIA 2019 GOLD MEDAL
INTERNATIONAL LEVEL
1)WORLD BODY BUILDING CHAMPION SHIP, MANGOLIYA 5TH PLACE,
2) PARTICIPATED WORLD BODY BUILDING CHAMPIONSHIP HONKONG,
3) WORLD BODYBUILDING CHAMPIONSHIP BRONZ MEDAL ,
4) KRIDA BHUSHAN 2018 AWARDED BY NITINJI GADKARI AND C.M DEVENDRAJI FADANVIS
: Avis Fitness studio 3/4 Floor, Above Change Salon, J.K. Complex, Wardhaman Nagar, Ambedkar Square, C.A. Road, Nagpur - 440 008. Tel : 8055228888, Mob.: 9370000888 E mail : info@avis-fitnessstudio.com